Top 3 Real Life Inspirational Stories in Hindi | महान लोगों की प्रेरणादायक कहानियां हिंदी में
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का Shridaskmotivation.Com ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तो ये पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही Inspirational और Life Changing साबित होने वाली है। क्योंकि इस पोस्ट के जरिए मे टॉप 3 महान लोगों की प्रेरणादायक कहानियां हिंदी में आपके साथ शेयर करने वाला हू।
Top 3 Real Life Inspirational Stories in Hindi | महान लोगों की प्रेरणादायक कहानियां हिंदी में
दोस्तो अगर आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ते हैं, तो आपको 3 जिद्दी महान लोग और उनके हद्दपार पागलपन के बारे में जानने को मिलेगा। इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़िए। तो बिना समय को गवाए चलिए कहानियों की शुरुआत करते हैं।
Aimee Mullins Real Life Inspirational Story in Hindi
दोस्तो 20 जुलाई 1975 Allentown Pennsylvania में एक लड़की का जन्म हुआ। मगर उसके जन्म की एक अनोखी बात थी और वो यह थी की वो लड़की बिना Fibula Bones की पैदा हुई थी। दोस्तो Fibula Bones हमारे पैरों की एक अहम हड्डी होती हैं। जाहिर सी बात है की उनका ना होना पैरों में जान ना होने के बराबर है।
डॉक्टर्स का कहना था की उनके घुटनों के नीचे के हिस्से को अगर न काटा गया तो, इससे उसे अपनी पूरी जिन्दगीभर व्हील चेयर पर ही काटनी पड़ सकती है। इसीलिए महज एक साल की उमर में ही उस बच्चे की पहली सर्जरी कर दियी गई, जिसमे उसके घुटनो के नीचे के हिस्से को पूरा काट दिया गया।
दोस्तो ये सुनकर दिमाग में यह खयाल जरूर आता है की बेचारी कितनी बतनसिब थी और उसकी जिंदगी शुरू होने से पहले ही तबाह हो गई। मगर उस बच्ची का ऐसा नहीं मानना था। 2 साल की उमर में ही उस बच्ची ने अपने प्रोस्थेटिक (कृत्रिम) पैरों से चलना सीख लिया था।
लेकिन उसने कभी भी अपने प्रोस्थेटिक पैरो को बहाने की तरह इस्तमाल नही किया। बचपन से ही उसे sports और एक्टिंग का शॉक था। और जब भी कोई उसे अपाहिज या डिसेबल्ड केहता, तो उसका हमेशा यही जवाब आता था की
“में कोई अपाहिज नहीं हु, अगर आप टेक्निकली देखो तो में एक ऐसी इंसान हु, जिसके दोनो पैरो के घुटनों के नीचे के हिस्सो को काट दिया गया है। मगर इसका मतलब यह नहीं है की में अपाहिज हू और में कुछ कर नही सकती। ये कमी ने मुझे ना ही कुछ करने से रोक सकती है और ना ही मेरे जस्बे को कम कर सकती है।”
और यह बात सच है दोस्तो! ये सब होने के कुछ ही सालों बाद जब academic स्कॉलरशिप से ये लड़की जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में पढ़ने गई, तो उसी दौरान इस लड़की ने नॉर्मल एथलीट्स के साथ नैशनल कॉलेज एथलेटिकल एसोसिएशन यानि की (NCAA) Division 1 Track and Field Event’s में complete किया हुआ था।
दोस्तो इस तरह वो दुनिया की पहली महीला amputee बनी थी, जिसने NCAA में भाग लिया था। दोस्तो इस लड़की का नाम है Aimee Mullins और वो अमेरिकी एथलिट्स 1996 में paralymics में 200 मीटर की दौड़ को 34.06 सेकंड में भागने का रिकॉर्ड बनाया था।
और इतना ही नही दोस्तो 1999 में उन्होंने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर अलेक्जेंडर मिकवीन के लिए मॉडलिंग भी की हुई थी। बस 23 साल की उमर में ही उन्हें peoples magzine के 50 most Beautiful in the world के लिस्ट में फिचर्ड किया गया था।
और दोस्तो 2011 में ग्लोबल लॉरियल ब्रैंड अम्ब्यासीटर भी बनी और उसके साथ ही उन्होंने काफी मूवीज और टीवी सीरीज में भी ऐक्टिंग कि हुई है। और वो आज एक अमेरिकन एथलीट, एक actress और एक मॉडल के नाम से फेमस है।
दोस्तो क्या आप जानते है की ये सब क्यों पॉसिबल हुआ?
“क्योंकि उन्होंने कभी खुद को अपाहिज समझा ही नहीं और अपनी कमी को उन्होने कभी भी अपना बहाना नहीं बनने दिया। और अपनी काबिलियत पर हमेशा पूरा भरोसा रखा।”
दोस्तो आज कल हम जरा जरा सी बात पर हार मान लेते हैं, और जरा सी मुश्किलें आने पर बहाने मारने लगते है। और हम कहते रहते हैं की, अरे में तो इसीलिए नही कर पाया क्यूंकि ये प्रॉब्लम हो गई थी। मेरी जिंदगी में ये कमी आ गई थी और मेरी तकदीर खराब हो गई थी।
दोस्तो तकदीर एक लिफ्ट की तरह है, जिसकी कोई गैरेंटी नही है कि जिसका दरवाजा कब खुलेगा या बंद होंगा। और अगर खुला भी तो आपको उसमे जाने की जगह मिलेगी या नही इसकी कोई गारंटी नहीं। मगर दोस्तो लिफ्ट चाहे खुला हो या बंद हो, लेकिन लाइफ में हमेशा सीढ़ियों का रास्ता हमेशा खुला हुआ रहता है और मेहनत इसी सीढ़ी का नाम है।
तकदीर यानी की किस्मत का लिफ्ट आपके लिए हमेशा बंद क्यों न हो, लेकिन मेहनत की सीढ़ी आपके लिए हमेशा खुली हुई रहती है। तकदीर के लिफ्ट के मुकाबले मेहनत की सीढियो पर चढ़ते वक्त आपको ज्यादा तकलीफ होंगी और वक्त भी ज्यादा लग सकता है, लेकिन अंत में आपको सफलता जरूर मिलेगी।
दोस्तो एक ऐसी लड़की जिसकी किस्मत में ढंग से चलना भी नही लिखा था, उसने अपनी मेहनत की दम पर Paralymics की दौड़ में World Record बनाया। और अपने जुनून से नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। वो कर दिखाया जो नॉर्मल चलता फिरता इंसान भी नहीं कर पाए। उसने अपनी मेहनत और जुनून से अपनी किस्मत को बदल डाला।
तो दोस्तो ये आप पर निर्भर है की आप अपने तकदीर का खुलने का इंतजार करें और अगर ना खुलें तो जिंदगी भर उसे कोसते रहे। या फिर मेहनत की सीढ़ी पकड़कर धीरे धीरे अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना शुरू करें। फैसला आपका हैं!
Wilma Rudolph Real Life Story in Hindi – विल्मा रुडोल्फ की कहानी
दोस्तों Wilma Rudolph का जन्म Tennessee के एक गरीब परिवार में हुआ था। 4 साल की उम्र में उसे डबल निमोनिया और काला बुखार ने गंभीर रूप से बीमार कर दिया था, जिसकी वजह से उसे पोलियो हो गया। उसके बाद डॉक्टर्स ने यह कहा की “वह जिंदगी भर कभी चल फिर नही सकेगी।”
लेकिन विल्मा की मां ने उसकी हिम्मत बढ़ाई और उसे कहा की ईश्वर की दी हुई क्षमता, मेहनत और लगन से वह जो चाहे वो कर सकती है। ये बात सुनकर विल्मा ने अपनी मां से कहा की ‘वह इस दुनिया की सबसे तेज धाविका बनना चाहती है।’
दोस्तो 9 साल की उम्र में डॉक्टरों के मना करने के बावजूद भी विल्मा ने अपने पैर के ब्रेस को उतारकर पहला कदम उठाया, जब की डॉक्टरों का कहना था की “वह कभी चल कर नही पाएगी” 13 साल की होने पर उसने अपनी पहली दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सबसे पीछे रही।
उसके बाद वह दूसरी, तीसरी और चौथी दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेती रही और हमेशा आखरी स्थान पर आती रही। वह तब तक कोशिश करती रही जब तक वह दिन नही आ गया जब वह फर्स्ट आई। 15 साल की उम्र में विल्मा टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी गई, जहा वह एड टेंपल नाम के कोच से मिली।
विल्मा ने उन्हे अपनी यह ख्वाइश बताई की में दुनिया की सबसे तेज धाविका बनना चाहती हूं। तब उसके कोच ने उसे कहा कि तुम्हारी इसी इच्छा शक्ति के वजह से तुम्हे कोई भी नही रोक सकता है और साथ में भी तुम्हारी मदद करूंगा। आखिर वह दिन आ गया जब विल्मा ने ओलंपिक में हिस्सा लिया।
दोस्तो ओलंपिक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में मुकाबला होता है। ओलंपिक में विल्मा का मुकाबला जुट्टा हैन से हुआ था, जिसे कोई भी हरा नही पाया था। पहली दौड़ में 100 मीटर की थी और इसमें विल्मा ने जुट्टा को हराकर अपना पहला गोल्ड मेडल जीता।
दोस्तो दूसरी दौड़ 200 मीटर की थी, जिसमें विल्मा ने फिर से जुट्टा को हराकर गोल्ड मेडल जीता। तीसरी दौड़ में 400 मीटर की रिले में रेस का आखरी हिस्सा टीम का सबसे तेज एथलीट ही दौड़ता है, इसीलिए विल्मा और जुट्टा, दोनो को अपनी अपनी टीमों के लिए दौड़ की आखरी हिस्से में दौड़ना था।
Wilma की टीम के 3 लोग रेस के शुरुआती तीन हिस्से में दौड़े और आसानी से बेटन बदली। जब विल्मा के दौड़ने की बारी आई, तो उसके हाथ से बेटन ही छूट गई। लेकिन विल्मा ने यह देख लिया की दूसरे छोर पर जुट्टा हैन तेजी से दौड़ चली है। फिर Vilma ने गिरी हुई बेटन को उठाया और मशीन की तरह ऐसी तेजी से दौड़ी की जुट्टा को तीसरी बार भी हराया।
और जुट्टा को तीसरी बार हराकर अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता। और यह बात इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गई की एक लकवाग्रस्त महिला 1960 के ओलंपिक में दुनिया की सबसे तेज धाविका बन गई। दोस्तो विल्मा रुडोल्फ की इस कहानी से हमे यह सीखने को मिलता है की,
कामयाब लोग कठिनाइयों के बावजूद भी सफलता हासिल करते हैं, न की तब जब कठिनाईयां नही होती है। दोस्तो आपको यह कहानी कैसी लगी? कृपया मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताएं और उसके साथ ही इस कहानी को अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर कीजिए।
Real Life Motivational Story in Hindi – सोच बदलने वाली कहानी
दोस्तो एक 10 – 15 साल का लड़का क्या उखाड़ पाएगा, अगर वो पढ़ेगा लिखेगा नही तो कोई नौकरी भी नही देगा, तो क्या कमाओगे और क्या खाओगे। ऐसी सोच रखने वाले लोगों और मां बाप के लिए ये Real Life Inspirational Story एक तमाचा है।
क्योंकि दोस्तो ऐसे कई लोग है, जो स्कूल और कॉलेज में तो कुछ भी उखाड़ नही पाए, पर आज युवाओं के लिए खुद एक inspiration बन चुके है। और आज हर कोई उनके जैसा स्टार बनना चाहता है। क्रिकेट के हर मैच में अपनी छाप छोड़ने वाले इस बंदे की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।
जो कभी अपने बुरे हालात के चलते 5 रुपए की मैगी से अपना गुजारा करता था, वो बंदा आज 5 करोड़ रुपए की सिर्फ घड़ी पहनता है। गुजरात के एक छोटे से गांव में रहने वाला बंदा, जो कभी एक अपार्टमेंट तक अफोर्ड नही करता था, वो आज भारत के सबसे महंगे एरिया में 8 Bhk Apartment में रहता है और उसकी वैल्यू 100 करोड़ से भी ज्यादा है।
जी हां, दोस्तो में बात कर रहा हू, वन ऑफ मोस्ट फेमस इंडियन क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या जी की.. दोस्तो इस बंदे के आज के नवाबी शॉक के बारे में तो आपको बताऊंगा ही पर उससे पहले उसकी रियल लाइफ स्टोरी जरूर पढ़िए।
दोस्तो जो लोग अपनी किस्मत को टोकते रहते हैं ना, वे लोग इस कहानी को ध्यान से पढ़े। क्योंकि किस्मत रहम तभी करती है, जब बंदे में किस्मत से चैलेज करने का जज्बा हो और ऐसे लोगो के सामने किस्मत भी अपना सर झुकाती है।
तो दोस्तो चलिए जानते हैं हार्दिक पांड्या जी का 5 रुपए की मैगी से 5 करोड़ की घडी तक का सफर हिंदी में। दोस्तो इस कहानी को आखिर तक जरूर पढ़िए, क्योंकि ये कहानी बहुत ही इंस्पायरिंग है।
Hardik Pandya Real Life Story in Hindi – रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी
हार्दिक पांड्या जी जो एक मिडिल क्लास फैमिली से बीलोंग करते हैं और वो पढ़ाई लिखाई में भी कुछ खास नहीं थे। कॉलेज की तो बात ही छोड़ दीजिए क्योंकि जब वे 9th class में थे, तब तीसरी attempt में pass होने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई करना भी छोड़ दिया था।
पर हार्दिक पांड्या जी को क्रिकेट में बहुत ही ज्यादा इंट्रेस्ट था, इसीलिए वे दूसरे गांव में क्रिकेट खेलने के लिए जाया करते थे। वहा पर अगर उनकी टीम जीतती थी, तो उनको से 300 से 400 रुपए मिलते थे। एक गाव से दूसरे गांव तक का सफर वे अक्सर दूसरो से लिफ्ट मांग कर पूरा करते थे, ताकि लंच के लिए पैसे बच सकें।
इसके बावजूद भी हार्दिक पांड्या जी को पूरा दिन 5 रुपयों की मैगी पर दिन निकालना पड़ता था। क्योंकि प्रोपर डाइट मेंटेंट करना तो मुश्किल था, बाकी का खाना खाने से नींद आती थी और ऐसी सिच्वेशन में हार्दिक पांड्या जी पूरे पूरे दिन क्रिकेट खेलते थे।
एक इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या जी ने बताया था की कभी कभी बहुत बुरा लगता था, क्योंकि इतनी बचत करने के बावजूद भी हमे किराए के घर में रहना पड़ता है। पहले तो इनके पापा एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे, लेकिन हार्ट अटैक आने के बाद उनको वो काम करना छोड़ना पड़ा।
हार्दिक पांड्या जी की फाइनेंशियल सिच्वेशन बहुत खराब थी, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपना गोल चेंज नहीं किया, क्योंकि उन्होंने ठान लिया था की अब क्रिकेट में ही कैरियर बनाना है। और इतनी सिद्धत से अगर चाहो तो भगवान भी मिल जाते हैं।
और उसके बाद हार्दिक पांड्या जी का क्रिकेट में अंडर 16 के कैंप में सिलेक्शन हो गया। और इसी बीच इंग्लैड की टीम इंडिया में आकर खेलने वाली थी, और सारे बच्चों को अपना नाम Ball Boy के लिए देना था। पर यहां हार्दिक पांड्या जी का एटीट्यूड देखिए।
उन्होंने कहा की मुझे Ball Boy बनना ही नहीं है, क्योंकि में यहां पर क्रिकेटर बनने आया हु Ball Boy नही। इस हरकत के बाद कोच ने उनको लगभग बाहर ही निकाल दिया था। पर हार्दिक पांड्या जी का जुनून ये था की जो चाहिए और जो सपना है, उससे कम में तो मानना ही नहीं है।
कई लोगो को ये हरकत अच्छी नही लगेगी, लेकिन जिसके अंदर ये पागलपन होता है ना, वो ऐसे ही होते हैं। और इस जुनून और पागलपन के वजह से हार्दिक पांड्या जी को आज इस लेवल तक पहुंचा दिया है।
दोस्तो सचिन तेंदुलकर जी के साथ इनका पहला किस्सा बहुत ही फेमस है। जब पहली आईपीएल में हार्दिक पांड्या जी जबर्दस्त तरीके से खेले और Mumbai Indians जीत गए, तब सचिन तेंदुलकर जी ने हार्दिक पांड्या जी को एक सरप्राइस विजिट किया था।
और हार्दिक पांड्या जी 20 मिनिट तक उस पल पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। दोस्तो मैंने कही पर सुना और पढ़ा भी था की मां बाप के पैसों पर ऐश करने में मज़ा कहा, मज़ा तो तब आएगा जब पैसा अपना, कामयाबी भी अपनी हो और मजा अपने मां बाप करें।
और ऐसा ही एक इंसिडेंट 2019 में हार्दिक पांड्या जी के साथ हुआ था। जब हार्दिक पांड्या जी के अच्छे परफॉरमेंसेस के वजह से Mumbai Indians ने IPL का Title जीता था। और उसकी पार्टी में हार्दिक पांड्या जी के घर वालों को invite किया हुआ था।
उस पार्टी में हार्दिक पांड्या जी के पिताजी भी गए हुए थे, जो महानायक अमिताभ बच्चन जी के बहुत ही बड़े फैन हैं। तब उस पार्टी में खुद अभिताभ बच्चन जी ने हार्दिक पांड्या जी के पिताजी से कहा था कि आप धन्य हो, जो आपके घर ऐसा बेटा पैदा हुआ है और में इनका फैन हू।
दोस्तो किसी भी मां बाप के लिए इससे बड़ी गर्व की बात क्या हो सकती हैं की जिंदगी भर आप जिसके बड़े Fan रहे हो, वो खुद आपसे आकर बोले की में आपके बेटे का फैन हूं। दोस्तो शायद असली कामयाबी इसे ही कहते हैं।
दोस्तो हार्दिक पांड्या जी की आज की लाइफ स्टाइल आज कोई नवाबों से कम नही है। दोस्तो हार्दिक पांड्या जी Mumbai जैसे बड़े शहर में 8 Bhk apartment में रहते हैं और ये हमेशा अपनी महंगी चीजों को लेकर बहुत ही चर्चित रहते हैं।
जैसे की 3.50 करोड़ की लेंबोगर्नी कार, 5 करोड़ की घडी और 2 लाख का कुर्ता पायजामा और 1.50 लाख के जूते और नजाने और क्या क्या.. जब किसी ने हार्दिक पांड्या जी से यह पूछा की क्या आप Show Up करने के लिए ये सब करते हैं?
तब हार्दिक पांड्या जी मुस्कुराते हुए बोले की जब में पूरा दिन मैगी पर गुजरता था, तब भी में ऐसा ही था। मुझे जब कोई भी चीज पसंद आती थी, तो में उसकी कीमत जमा करने की कोशिश करता था। और उसके लिए में अपने Main goal के पीछे भागता था और आज भी मैं वही करता हू।
दोस्तो ये था हार्दिक पांड्या जी का zero से लेकर hero बनने तक का सफर, उमिद है आप सभी को पसंद आया होंगा। दोस्तो अगर आपको हार्दिक पांड्या जी की रियल लाइफ स्टोरी पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर कीजिए।
दोस्तो हमारे द्वारा आपके समक्ष लाई गई ये Top 3 Real Life Inspirational Stories अगर आपको पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित हुई होंगी, तो अपने दोस्तो के साथ इस आर्टिकल को अवश्य शेयर कीजिए। और ये सभी प्रेरणादायक हिंदी कहानियां आपको कैसी लगी? ये हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताएं।
Releted Articles:
Real Life Inspirational Stories in Hindi PDF Download
दोस्तो अगर आप Real Life Inspirational Stories in Hindi PDF Free Download करना चाहते हैं? तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए और pdf को Free में डाउनलोड कीजिए।
दोस्तो आज के इस Top 3 Real Life Inspirational Stories In Hindi आर्टिकल में सिर्फ इतना ही, दोस्तो हम आप से फिर मिलेंगे ऐसे ही एक inspiration Stories के साथ तब तक के लिए आप जहा भी रहिए खुश रहिए और खुशियां बांटते रहिए।
धन्यवाद हरे कृष्ण…