The Psychology Of Money Hindi Summary – With Pdf Download

The Psychology Of Money Hindi Summary, The Psychology of Money Hindi Book Pdf Download

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का shridaskmotivation.com ब्लॉग पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है, पर्सनल फाइनेंस के उपर लिखी हुई सबसे पॉपुलर और शानदार किताब The Psychology of Money Book के बारे में।

The Psychology Of Money Hindi Summary

The Psychology of Money Book किन लोगों के लिए हैं?

  • वे लोग जो धन संपत्ति के मनोविज्ञान के बारे में जानना चाहते हैं।
  • वे लोग जो जल्द से जल्द पैसे से पैसा कमाना चाहते हैं।
  • वे लोग जो कामयाबी हासिल करना चाहते हैं।

लेखक Morgan Housel के बारे में:

दोस्तो इस किताब को Morgan Housel जी ने लिखा हुआ है और Morgan Housel जी एक इन्वेस्टर और ऑथर है। Morgan Housel जी एक इन्वेस्टमेंट फंड के पार्टनर भी हैं, जिसे चौदह लोगों ने मिलकर शुरू किया था।

दोस्तो उन्होंने The Wall Street Journal के लिए भी कई आर्टिकल्स लिखे हुए हैं और वो आज 3 Books के लेखक भी है। तो आइए उनके Experience और उनके द्वारा लिखी हुई Book धन संपत्ति का मनोविज्ञान की कंप्लीट हिंदी बुक समरी को पढ़ते हैं।

The Psychology of Money Summary in Hindi | धन संपत्ति का मनोविज्ञान हिंदी बुक समरी

दोस्तो कई बार हम यह सोचते रहते हैं की क्यों कुछ लोग ज्यादा पैसा होने के बावजूद भी हमेशा एक middle class life जीते हैं, और कैसे कुछ लोग कम Income होने के बावजूद भी long-term में मिलिनियर बन जाते हैं। आप चाहे माने या ना माने, इस वक्त आप पैसे को लेकर जो आप Decision ले रहे होंगे, वो कुछ सालो बाद आपके Financial Status पर असर डालेंगे।

इसीलिए दोस्तो क्यों न आज ही The Psychology of Money Book के जरिए धन संपत्ति के मनोविज्ञान के बारे में समझा जाए। यह किताब Personal Finance को Human Behavior के लेंस से परखती है और ये कई विषयों पर एक फ्रेश नजीरया देती है।

जैसे की बहुत सी Personal Finance की किताबे फोकस करती है, ऐसी चीजों पर जैसे की Stock Market कैसे काम करता है? कैसे Stock को Select किया जाए या कैसे Portfolio को बनाया जाए आदि इत्यादि… लेकिन Morgan Housel जी लोगों और पैसों के बीच के Relationship पर Focus करते हैं।

दोस्तो इस बुक का हर एक Chapter एक इंसान का पैसों के प्रति Behavior और Attitude को दर्शाता है। कुछ निश्चित Behaviors अच्छे नतीजे की Guarantee होती है, जब की दूसरे Behaviors असफलता के होते हैं। इस बुक में पैसे से Related बहुत से Lessons पर बात किया गया है।

कुछ लेसंस हमारे Fixed behavior के प्रति सजग बनाते हैं और कुछ लेसंस हमे Beneficial habits अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस किताब के सभी Chapters की खुभसूरती यह है की, इन्हे कोई भी व्यक्ति पढ़कर उसे अपने जीवन में लागु कर सकता है।

यह लेसंस सिर्फ ज्यादा Income वाले लोग या बहुत बड़ी Education Degree वाले लोगों के लिए नही है, बल्कि आपका आपके पैसों के साथ Relationships और attitude को सुधारने का काम करेंगी।

The Greatest Shown on Earth

दोस्तो जब लेखक Morgan Housel जी कॉलेज में पढ़ते थे, तब वो पैसे कमाने के लिए Job किया करते थे। जहा पर वो काम करते थे, वो los angeles का एक आलीशान और मेहंगा होटल था। एक बार वहा एक Guest आया, जो अक्सर वहा पर आया करता था।

वो लड़का एक Technology executive था और काफी तेज दिमाग वाला भी था। 20 साल कि उम्र में उसने सिर्फ WiFi Router के लिए Key Component डिजाइन करके उसे Patent करवाया था। उस Young Millionaire ने कई सारी Tech Companies को स्टार्ट किया और बाद में उसे बेच दिया।

वो लड़का काफी सफल भी था, लेकिन वो पैसे के मामले में काफी Unlucky था। वो लड़का जहा भी जाता था वहा पर वो अपने साथ नोटों की गड्डी रखता था और जिसके साथ भी बात करता था, उसे वो ये पैसे दिखाता रहता था। वो लड़का शराब पीकर बड़ी बडी डींगे मारता था।

एक दिन उस आदमी ने Car Park करने वाले Guard को बुलाया और उसे कुछ नोट्स देकर पास वाली Shop पर जाने का Order दिया। Guard को नोट के बदले में दुकानदार ने 1000$ के Gold coins दिए। उस यंग लड़के ने उन सारें Gold coins का क्या किया होगा?

उसने वो सारे Gold coins पास वाले समुद्र में फेंक दिए और उसने अपने दोस्तो को भी बुलाया और उन सब ने मिलकर उन Gold coins को समुद्र में ऐसे फेक दिए, जैसे कोई तालाब में पत्थर फेकता हैं।

उसके कुछ ही दिनों के बाद वो Young Millionaire एक होटल में एक Lamp से टकरा गया। उसके बाद उस होटल के मैनेजर ने उससे कहा की Lamp की कीमत 500$ हैं, तो इस यंग लड़के ने तमाशा खड़ा कर दिया।

उसने अपने जेब से पैसे निकालकर उस होटल के मैनेजर के मुंह पर मारे और कहा की ये रहे 5000$ अब दुबारा मुझे अपनी शक्ल मत दिखाना। शायद आप अभी यह सोच रहे होंगे की ये मात्र एक कहानी है कोई सच नहीं है और आप यह भी सोच रहे होंगे की क्या उस Young Millionaire का बाद में क्या हुआ होंगा?

लेकिन दोस्तो यह कहानी एकदम सच है। इस किताब में आप ऐसी ही सच्ची कहानियां पढ़ेंगे। लेकिन इस कहानी के अंत में इस यंग मिलिनियर का दिवाला निकल जाता हैं। उसने कुछ ही सालों में उसने जो कुछ भी कमाया हुआ था, वो सब कुछ उड़ा दिया।

उसके सारे पैसे खत्म हो गए और उसके यार दोस्त भी उसे छोड़कर के चले गए। दोस्तो देखा आपने पैसे से आप सब कुछ खरीद सकते है, लेकिन अच्छा व्यवहार नही खरीद सकते। चलिए एक और कहानी को पढ़ते हैं।

Ronald Read एक दरबान (concierge) था, वो एक छोटे से गांव में पैदा हुआ था और पला बढ़ा हुआ था। वो अपने परिवार का पहला ऐसा इंसान था, जिसने High School तक की पढ़ाई की हुई थी और उससे भी मजेदार बात यह थी की वो रोज स्कूल पहुंचने के लिए लोगों से लिफ्ट लेकर के अपने School पहुंचता था।

रोनाल्ड एक साधारण जिंदगी जी रहा था। 25 साल तक उसने एक Gas Station पर Vehicles को repair करने का काम किया। उसने जेसी पन्हे में 20 सालो तक फ्लोर की सफाई का काम किया। उसके बाद 38 साल की उम्र में उसने 2 Bedroom का घर खरीद लिया।

उसने वो घर $12000 Dollar में खरीद लिया हुआ था और उसने अपनी पूरी जिंदगी उसी घर में ही गुजारी। रोनाल्ड रीड की शादी भी हुई लेकिन उसे कोई बच्चा नहीं हुआ। जब वो 50 साल का हुआ तो उसकी Wife चल बसी। उसके पड़ोसी का कहना था की रोनाल्ड की हॉबी लकड़ियां काटना था।

जिस दिन रोनाल्ड ने News Headline बनाई वो दिन था उसके मौत का। यह बात 2014 की थी, वो 92 वे साल का था और उसके पास $8 million Dollar थे, उसने $2 million Dollar अपने 2 सौथेले बच्चो के लिए छोड़े थे और $6 million Dollar एक हॉस्पिटल और एक बड़े Library को Donate कर दिए थे।

अगर आप Wikipedia पर Ronald Read सर्च करेंगे तो उसमे आपको पता चलेगा कि वो एक चौकीदार, गैस स्टेशनर अटेंडेंट, इन्वेस्टर, समाजसेवक और मिलेनियर था। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की ये कैसे हुआ?

दोस्तो इसमें कोई ट्रिक नही है, रोनाल्ड ने कोई भी लॉटरी नही जीती थी और ना ही उसे कोई खानदानी पैसा मिला हुआ था। रोनाल्ड ने सिर्फ अपना पैसा बचाकर bluechip stocks में इन्वेस्ट कर रहा था, बस इतनी सी बात थी।

वो एक एक पैसे को सेव करके उसे Stocks में निवेश करता था। यहा तक की उसने कभी इंट्रेस्ट भी निकाला नहीं था। उसने अपने Savings को सालो साल तक Compound किया हुआ था। और उसके मौत तक उसके पास $8 million Dollar रक्कम जमा हुई थी।

दोस्तो क्या आप Compounding का Concept जानते हैं? चलिए इसके बारे मे बाद में बात करेंगे उसके पहले मै आपको एक ओर Real Story सुनाना चाहता हूं।

अब नजर डालते हैं उस आदमी की ओर जो रोनाल्ड रीड से बिलकुल हटकर था। उसका नाम Richard Fuisz था वो एक एक्जीक्यूट था और उसने हॉवर्ड से MBA किया हुआ था। और वो 40 की उम्र में Retired हो गया था। उसका Under 40 Successful People के लिस्ट में उसका नाम भी शामिल था।

बड़े शहर में 18000 स्क्वेयर फुट का एक बड़ा सा बंगला था, जिसमे 2 Swimming Pool, 2 Lift, 2 Garage और 11 Bathroom थे। इस बंगले के Maintenance का खर्चा ही 90,000$/month का था। इसके Maintenance में रिचर्ड ने काफी बड़ा Loan लिया हुआ था।

लेकिन फिर उसके किस्मत ने करवट बदल ली यानी की 2008 में Financial Crisis आया और रिचर्ड रातों रात फुटपाथ पे आ गया। दोस्तो इन दोनो Young Millionaire यानी की रोनाल्ड रीड और रिचर्ड जी के कहानी से हमने क्या सीखा???

Financial Success कोई Science नही है, बल्की फाइनेंस ही एक ऐसा Field है, जहा रोनाल्ड जैसे लोग भी सफलता हासिल कर सकते हैं। एक Humble Education और Experience वाला इन्सान Surgeon, Architect या Engineer नही बन सकता, लेकिन Finance में रोनाल्ड रीड जैसा मामूली इंसान भी काफी बढ़िया Achievement हासिल कर सकता है।

Financial Success एक Soft Skill है, जिसे कोई भी सीख सकता हैं। यह एक Unique Field है, जहा आपकी नॉलेज से ज्यादा आप कैसे Behave करते है यह सबसे ज्यादा मायने रखता है।

फाइनेंस की फील्ड पैसे का मनोविज्ञान समझने का तरीका यह है कि, आप चाहे जहा से भी हो या जैसे भी हो पैसा आपका दिमाग बड़ा बनाता है। बस आपको ध्यान देने और अलर्ट रहने की जरूरत है।

हर कोई अमीर बन सकता है, लेकिन हर कोई हंबल नही होता हैं।

No One’s Crazy

दोस्तो हम में से हर कोई लाइफ के एक छोटे से पार्ट को ही अनुभव कर पाता है। इस अनुभव के बेसेस पर ही हम ये सोचते है की हमे यह पता है की यह दुनिया किस तरह से काम करती है। लेकिन असल बात तो यह है की लाइफ में हम जो भी अनुभव करते है, वो हमारे Circumstances और हमारी Conditioning और दूसरे कई Factors पर Depend करता है।

उदाहरण के तौर पर जो इंसान गरीबी में बड़ा हुआ हैं, वो Risk और reward को लेकर उसकी सोच उस इंसान से अलग होंगी, जो अमीरी में पला बड़ा हुआ है। सन 2006 में नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च ने पिछले 50 साल के डाटा को लेकर ये देखने के लिए यह study किया की लोग किस बेस पर Risk लेते हैं।

उन्होंने पाया की किसी भी इंसान की Risk लेने की क्षमता उसकी Personal History पर डिपेंड करती है, ना की उसकी Education और intelligence पर डिपेंड करती है। हर इंसान का Financial Decision अलग अलग होता हैं। जो पूरी तरह से Circumstances और Experience पर Depend करता है। लोग पैसे को लेकर कोई भी निर्णय अपने पास मौजूद information के बेसेस पर ही लेते हैं।

दोस्तो Luck और Risk एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हमारी सफलता में Luck का बहुत ही बड़ा रोल होता हैं। और ये हमारी लाइफ को काफी हद तक Effect भी करता है। उदाहरण के तौर पर 1968 में अमेरिका का एक lakeside school दुनिया के कुछ गिने चुने schools में से एक था, जहा पर 3000 डॉलर का कंप्यूटर था।

उस साल दुनियाभर में तकरीबन 33 करोड़ बच्चे हाईस्कूल में पढ़ रहे थे। जिनमे से सिर्फ 300 बच्चे ही lakeside school में पढ़ रहे थे और बिल गेट्स उन्ही में से एक थे। बिल गेट्स कहते है कि अगर वो lakeside school नही गए होते तो आज शायद माइक्रोसॉफ्ट भी नही होता।

बिल गेट्स के साथ लेकसाइड स्कूल में Kent Evans नाम का एक लड़का था, जो बिल गेट्स का काफी अच्छा दोस्त हुआ करता था और बिल गेट्स की तरह बहुत ही अच्छा Computer Student भी था। जो की Future में माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनी को बना सकता था। लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी एक Accident में मौत हो गई।

यह Bad Luck का एक उदाहरण है, क्योंकि हाई स्कूल में पढ़ रहे किसी बच्चे का Mount Evering के दौरान मारे जाने की Possibility करोड़ों में से एक थी। इसी तरह आपका कोई Investment फेल हो जाता हैं, तो हो सकता है की उसके पीछे का कारण आप नही बल्कि आपका Luck हो सकता है।

Never Enough

कर्ट वोनगुट और जोसेफ हेलर दोनो ही 20th century के Famous American Writers थे। एक बार वो दोनो किसी बडी Party में गए हुए थे। वहा कर्ट ने जोसेफ को कहा की इस Party का जो होस्ट है, वो एक Fund Manager है और वो एक दिन में इतने पैसे कमाता है की जितना जोसेफ अपनी world famous novel से भी आज तक नही कमा पाए हैं।

यह सुनकर जोसेफ जी ने कहा कि हा, यह सही है लेकिन मेरे पास कुछ ऐसा है जो उसके पास कभी नही होंगा। और वो है Enough यानी की बहुत। दोस्तो इंसानी दिमाग की प्रवृति यह है की वह हमेशा ज्यादा की तलाश में रहता है और चाहे हमारे पास जितना भी क्यों न हों, लेकिन फिर भी हम दूसरो को देखकर उनसे खुद को Compare करते रहते हैं और हमेशा ऐसी चीजेंजे चाहते हैं, जो दूसरो के पास है।

दोस्तो enough का मतलब यहां पर यह नही है की आप बहुत कम में खुश हो जाए और अपनी लाइफ को मुश्किलों में बिताए बल्की यहां पर enough का मतलब यह है की आपको यह Clarity होनी चाहिए की कितना पैसा आपके लिए enough होगा। बजाय इसके की सिर्फ पैसे के पीछे भागते रहना।

दोस्तो कुछ ऐसी चीजे है जैसे की reputation, freedom, family, friends, Love, और happiness इत्यादि चीजे है, जिन्हे छोड़कर सिर्फ पैसे कमाने के पीछे लगना मूर्खता है।

Confounding Compounding

दोस्तो आसान भाषा में Compounding का मतलब समझा जाए, तो हम यह कह सकते हैं की कोई भी इन्वेस्टमेंट करने पर आपकी जो कमाई होती है, उसे फिर से Invest करना Compounding कहलाता है। इसमें आपको प्रिंसिपल के साथ उसके इंटरेस्ट पर भी इंटरेस्ट मिलता है।

दोस्तो जब यह किताब लिखी गई थीं तब Warren Buffett जी की Total Net Worth $84.5 बिलियन डॉलर थी और जिसमे से $81.5 बिलियन डॉलर रक्कम उनके 65 वे जन्म दिन के बाद आए थे। Warren Buffett जी ने 10 साल की उम्र से ही investing करना शुरू कर दिया था।

अगर उन्होंने 30 साल की उम्र के बाद Investment करना शुरू कर दिया होता, तो उन्हें Same रिटर्न नहीं मिलता और उनकी Total Net Worth $84.5 बिलियन डॉलर की जगह सिर्फ $11.9 मिलियन डॉलर ही होते, क्योंकि Compounding के लिए पैसों की नही बल्कि Time की जरूरत होती है।

Warren Buffett जी इसीलिए सफल नहीं थे क्योंकि वे अच्छे इन्वेस्टर थे, बल्की वो इसीलिए सफल और कामयाब है, क्योंकि वे लंबे Time के लिए बहुत अच्छे Investor बने रहें है।

Getting Wealthy VS Staying Wealthy

अमीर बने रहने के लिए थोड़ा सा पागलपन और किफायती होना बहुत जरूरी है। जैसे Jesse Livermore अमेरिका के एक ट्रेडर थे। 1929 के I The Great Depression के समय पूरी दुनिया के Investor के पैसे डूब रहे थे, तब ऐसे कठिन समय में Livermore ने $3 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा पैसे कमाएं थे।

लेकिन इसके बाद भी वे रुके नहीं और वे कठिन से भी कठिन दाव लगाते गए और बदकिस्मती से 4 साल के भीतर ही उन्होंने अपनी सारी दौलत गवा दी और खुद ही अपनी जान लेली। दोस्तो Jesse Livermore की तरह बहुत लोग ज्यादा पैसे तो कमा पाते है, लेकिन इन पैसों को संभालकर नही रख पाते है।

पैसे कमाने के लिए Risk लेने और Optimistic रहने और अपने ऊपर Believe करने की आवश्यकता होती है। वही अपने पैसे को बचाने के लिए बहुत बड़े जोखिम से बचने और किफायती बनने और इस बात को एक्सेप्ट करने की आवश्यकता होती है की आपकी सफलता में Luck का भी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।

यहा पर किफायती होने का मतलब यह नहीं है की कंगालो की तरह रहे, बल्की इसका मतलब सिर्फ इतना ही है की आप बिना वजह के अपने पैसों को खर्च ना करे और दिखावे में न पडे।

Tails You Win

Long Term Investment का आपके Returns पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। लेकिन यह जानना बिलकुल भी Impossible है की कौन सा Investment आपको लंबे समय के लिए सबसे अच्छा Return देगा। कोई भी इंसान हमेशा सही Decision नही ले सकता हैं और एक अच्छा Investor बनने के लिए आपको 10 में से सिर्फ 6 बार सही होने की आवश्कता है।

यानी की दोस्तो असफलता भी सफलता का ही एक हिस्सा है। उदाहरण प्रस्तुत करके समझाया जाए तो Walt Disney के शुरुवाती दिन बहुत ही मुश्किल के थे और सन 1930 तक उन्होंने 400 से भी ज्यादा Cartoons बनाए थे, लेकिन उनमें से कोई भी ज्यादा सफल नहीं रहा। और इसके वजह से Walt Disney का स्टूडियो Bank Corrupt हो गया।

लेकिन यह सब कुछ बदल गया जब Walt Disne ने Snow white and 7 doors को रिलीज किया। Snow white and 7 doors के वजह से Walt Disney ने सिर्फ 6 महीने में $8 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा कमाई की। जो की कंपनी के अब तक की कुल संपत्ति से ज्यादा थी।

जब आप इस बात को मान लेते है और एक्सेप्ट कर लेते है की अमीर बनने के लिए हमे हमेशा सही होना जरूरी नहीं, तब आप लाइफ में बहुत बार Fail होने के बाद भी जीत सकते है।

Freedom

दोस्तो Wealth की सबसे अच्छी फार्म वो है, जिसमे आप जो करना चाहे वो कर सके। एंगस स्कैम बैल यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में एक Psychologist थे। उन्होंने यह जानने के लिए एक Research किया की वो कौन सी चीज है जो लोगो को असली खुशी देती हैं?

उन्होंने अपनी Research में पाया की यू तो हर कोई अलग अलग चीजे चाहता है, लेकिन एक चीज सब में Common थी और वो है अपनी लाइफ के उपर आपका पूरा Control होना। खुश रहने के लिए आपको आपके लाइफ के उपर पूरा Control होना, अच्छी सैलरी, बड़ा घर और Prestige job से भी ज्यादा Importent हैं।

जब आप कोई ऐसा काम करते है जो आप नहीं करना चाहते हैं। तो जाहिर सी बात है की आप उस काम से नफरत करते हैं। लेकिन अगर आप अपना मन पसंद काम को ऐसे environment में करते हैं, जिस पर आपका Control न हो, तब भी आप इस काम से नफरत करने लग जायेंगे।

क्योंकि American Sociologist Karl Polanyi ने हजारों बुजोर्गो का Interview लिया और उनसे पूछा की आप अपनी पूरी जिंदगी में कौन से ऐसे Important Lessons सीखे? तो उनमें से लगभग सभी ने Hard Work करने और ज्यादा पैसे कमाने पर ज्यादा जोर नही दिया, बल्की उन्होंने अच्छे दोस्त बनाने और अपनी परिवार के साथ Quality Time बिताने की बात कहीं।

Welth is What you Don’t See

ज्यादातर लोग जो Expensive and fancy car चलाते हैं, वो Actual में अमीर नही होते है। बल्की वे ज्यादातर अपना पैसा अपनी Expensive car पर ही खर्च कर देते है। और एक Expensive car यह बताती है की ऐसे लोगो को पैसो की समझ बिलकुल भी नहीं हैं।

हम इंसान अक्सर बाहरी Information की बेसेस पर दुसरे लोगों को जच करते हैं। जैसे की कोन कौन सी गाड़ी चलाता है और कैसे घर में रहता है और किस तरह के कपड़े पहनता है। लेकिन वास्तव में Real Wealth अदृश्य होती है। ये ऐसे Assets होते है, जिन्हे बाहरी दिखावटी चीजों में नही बदला जाता हैं।

रिच होना सिर्फ आपके Current Income को दर्शाता है, वही Wealthy होने का मतलब है आपकी Current Savings and Investments कितनी है। ताकि बाद में आप बिना किसी परेशानी के अपने पैसो को खर्च कर सके। अमीर होने का मतलब यह नहीं है की आप Wealthy है।

अमीर दिखने की इच्छा के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह भी है की ऐसे Rich Models को ढूंढना काफी आसान है और वे आसानी से दिख भी जाते है। वही पर एक Wealthy Role Models को ढूंढना काफी मुश्किल है, क्योंकि Wealth हमेशा छिपी रहती है।

Save Money

आपके खर्च करने के बाद बचे पैसों को जमा करना ही Wealth कहलाता है। Wealth को खट्टा करने के लिए आपको ज्यादा Income की जरूरत नहीं है, बल्की आपको High Money Savings की जरूरत है। आपकी Wealth की Value आपके जरूरतों और इच्छा पर निर्भर करती है।

दोस्तो आपकी Savings आपके Income और आपके ego के बीच का Gap हैं। आपकी Savings को बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है, की आपको अपनी Income को बढ़ाना नही है, बल्की आपको अपनी विनम्रता को बढ़ाना है। अगर आप अपनी इच्छाओं को कम करेंगे तो आप कम खर्चा करेंगे।

आप अपनी इच्छाओं को तभी कम कर सकते हैं, जब आप इस बात पर ज्यादा ध्यान न दे की लोग आपके बारे में क्या सोचते है। पैसा बचाने के लिए आपको किसी कारण की जरूरत नहीं है। बिना किसी गोल के Savings करना आपको लंबे समय तक Flexibility देता है और आपके पास हर चीज के लिए ज्यादा Options होते है।

Flexibility आपको एक Competitive advantage देता है, जिसका मतलब है आप किसी अच्छी जॉब का वेट कर सकते हैं या कोई नई स्किल्स को सीखने के लिए Time निकाल सकते है।

Reasonable Rational

आप एक रोबोट नही है बल्कि आप एक इंसान है, इसीलिए आप से गलतियां होना आम बात है। आप पूरी तरह Rational होकर अपने Financial Decision को नही ले सकते हैं। आपको Rational से ज्यादा Reasonable होने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। और यह ज्यादा Realistic है और Long Term में आपके अमीर बनने Chances को भी बढ़ाता है।

Conclusion Of The Psychology Of Money Book Summary in Hindi

दोस्तो आज आपने The Psychology Of Money Summary in Hindi आर्टिकल से सीखा की जब लाइफ में आपके साथ अच्छी चीजे हो रही हो, तो Humility को फॉलो करे और जब बुरी चीजे हो रही हो तो Furgiveness को फॉलो करे।

एक Humble Education और Experiences वाला इन्सान सर्जन, आर्किटेक या इंजीनियर नही बन सकता, लेकिन Finance में रोनाल्ड रीड जैसा मामूली इंसान भी काफी बढ़िया Achievement हासिल कर सकता है।

Compounding के लिए पैसों की नही बल्कि Time की जरूरत होती है। जब आप इस बात को मान लेते है और Accept कर लेते है की अमीर बनने के लिए हमे हमेशा सही होना जरूरी नहीं, तब आप लाइफ में बहुत बार फेल होने के बाद भी जीत सकते है।

अगर आप एक अच्छे Investor बनना चाहते हैं तो आप अपने Investment के टाइम को बढ़ाए, क्योंकि Time ही इंवेस्टमेंट की सबसे बड़ी ताकत है। पैसे सेव करने के लिए किसी Specific Goal की जरूरत नहीं है, इसीलिए बचत जरूर करें। क्योंकि ये आपको भविष्य में freedom देता है।

अपने पैसों का इस्तमाल अपने टाइम पर Control करने के लिए करे, क्योंकि अपने टाइम पर पूरा Control होना एक खुशहाल जीवन के लिए बहुत जरूरी है। दूसरो के दिखावे पर ना पड़े बल्की एक Welthy इंसान बनने पर ध्यान दें।

Financial Planning करते वक्त दूसरो पर आंख बंद करके दूसरो की नकल ना करें। क्योंकि आपको यह पता नही है की सामने वाला किस चीज में क्यों और कितने समय के लिए Invest कर रहा है।

दोस्तो अगर आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ The Psychology Of Money Summary in Hindi आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो, तो अपने दोस्तों के साथ इसे अवश्य शेयर कीजिए। और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके ज़रूर बताएं।

The Psychology Of Money in Hindi PDF Free Download

FAQ Questions & Answers:

पैसे का मनोविज्ञान किसे पढ़ना चाहिए?

वे लोग जो पैसे का मनोविज्ञान के बारे में जानना चाहते है और उसे अपने जीवन में इम्प्लीमेंट करके पैसे कमाना सीखना चाहते है।

धन संपत्ति का मनोविज्ञान किताब के लेखक कौन है

धन संपत्ति का मनोविज्ञान किताब के लेखक मॉर्गन हाउज़ल जी है।

Hello Friends, My Name is Shridas Kadam and I am the founder of this blog. And I regularly share useful and helpful information for my readers on this site.

Leave a Comment